महाकुंभ में संन्यास लेने का था प्लान, बदला इरादा, अब करेंगी शादी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @pavitrapunia_

पवित्रा पुनिया टीवी इंडस्ट्री में अपनी बिंदास अंदाज की वजह से काफी ज्यादा पॉपुलर हैं

Image Source: @pavitrapunia_

पवित्रा बिना शादी के मांग में सिंदूर लगाने की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपना नया फैसला सुनाया है

Image Source: @pavitrapunia_

पवित्रा पुनिया ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया कि वह महाकुंभ में संन्यास लेने वाली थीं

Image Source: @pavitrapunia_

लेकिन उन्होंने अपना फैसला बदल लिया, इस मौके पर पवित्रा ने फैसला बदलने की वजह भी बताई है

Image Source: @pavitrapunia_

एक्ट्रेस ने कहा कि मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगी क्योंकि मैं अपने परिवार को कभी नहीं छोड़ सकती हूं

Image Source: @pavitrapunia_

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि मैंने अपने पिता को खोया है, अब मेरी मां और भाई मेरे साथ रहते हैं

Image Source: @pavitrapunia_

मेरी बहुत बड़ी फैमिली होती तो समझ आता कि उनका ध्यान रखने के लिए बाकी लोग है और वह खुश हैं

Image Source: @pavitrapunia_

लेकिन मेरे सिर से छत हट गई है, बता दें कि पवित्रा ने छत शब्द पिता के साए के लिए इस्तेमाल किया है

Image Source: @pavitrapunia_

पवित्रा ने कहा- मेरी मां चाहती हैं कि मैं शादी करूं और जल्द ही करूंगी

Image Source: @pavitrapunia_