निशा रावल डाइवोर्स के बाद अकेले अपने बेटे की परवरिश कर रही है

अदाकारा ने बताया सिंगल पेरेंट को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

एक्ट्रेस ने बताया सिंगल पेरेंट को घर ढूंढने में काफी मुश्किल होती है

हाल ही में चारु आसोपा ने भी यह खुलासा किया था कि बतौर सिंगल पेरेंट उन्हें घर ढूंढने में काफी मुश्किल हुई

निशा रावल ने चारु आसोपा के इस बात पर सहमति जताई है

अदाकारा ने बताया पहले यह प्रॉब्लम नही थी क्योंकि वह अपने घर में रहती थीं

अब वह रेंट पर रहती हैं वहां के मालिक और सोसाइटी को उनके सिंगल पैरेंट होने से काफी प्रॉब्लम है

निशा रावल ने बताया वह सिंगल पेरेंट हैं यह जानने पर लोग फायदा उठा रहे हैं

एक्ट्रेस ने बताया उनके पास सारे डॉक्यूमेंट थे कि वह सिंगल मदर है फिर भी उन्हें बेइजती सहनी पड़ी

निशा रावल का कहना है सिंगल पेरेंट के प्रति यह सोच बिलकुल शर्मनाक है