दिव्यांका त्रिपाठी ने ये है मोहब्बतें सीरियल से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी

हालांकि इस मुकाम तक पहुंचना दिव्यांका के लिए आसान नहीं था

दिव्यांका को इंडस्ट्री में आने के बाद कई त्याग भी करना पड़ता था

दिव्यांका ने बताया था कि उन्हें अपनी कौन सी आदत छोड़नी पड़ी थी

दिव्यांका ने बताया कि ये है मोहब्बतें के दौरान एक एक्टर को डाइट फॉलो करनी थी

लेकिन उनके लिए चाय छोड़ना काफी मुश्किल हो गया था

कई घंटों तक शूटिंग करनी पड़ती थी ऐसे में दिव्यांका भी 8 से 10 कप चाय पिया करती थीं

दिव्यांका ने को-एक्टर से कहा कि कुछ दिनों तक वो भी चाय नहीं पीयेंगी

शुरुआत में तो उन्हें काफी मुश्किलें आईं, सिरदर्द हुआ करता था

लेकिन दिव्यांका अब बेहद खुश हैं कि उन्होंने चाय पीना छोड़ दिया है