'मैं खुद भी वर्जिन नहीं हूं', पति पर उठे सवाल तो एक्ट्रेस ने दिया जवाब

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @nehhapendse

नेहा पेंडसे को सबसे ज्यादा पहचान टीवी शो May I Come In Madam? से मिली थी

Image Source: @nehhapendse

नेहा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी ट्रोल हुई हैं

Image Source: @nehhapendse

हाल ही में नेहा ने ट्रोल्स जवाब देते हुए कहा कि लोग शार्दुल के तलाकशुदा होने की बात क्यों कर रहे हैं?

Image Source: @nehhapendse

ऐसा भी नहीं है कि मैं वर्जिन हूं

Image Source: @nehhapendse

हमने एक-दूसरे के इतिहास को जानते हुए खुले दिल से साथ आने का फैसला लिया है

Image Source: @nehhapendse

नेहा से शादी से पहले ही शार्दूल के दो बच्चे थे

Image Source: @nehhapendse

नेहा ने कहा कि उनका इरादा इस बात को छिपाने का कभी नहीं था कि शार्दुल पहले से शादीशुदा थे

Image Source: @nehhapendse

नेहा शार्दुल की पहली पत्नी और उनके दो बच्चों से मिल चुकी हैं और वास्तव में, वह सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी बेटी से दोस्ती करती हैं

Image Source: @nehhapendse

उन्होंने कहा, 'उनकी पहली शादी करीब 10 साल पहले और दूसरी शादी पांच साल पहले खत्म हो गई थी'

Image Source: @nehhapendse