अनुपमा में आएगा बड़ा तूफान, प्यार, साज़िश और नई शुरुआत का धमाकेदार ट्विस्ट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

सीरीयल में वसुंधरा को अनुपमा और राघव के रिश्ते पर शक होगा और वो उनकी शादी करवाने की बात कहेगी

Image Source: imdb

आगे प्रार्थना सभी के सामने बताती है कि गौतम ने अनुपमा के घर में आग लगाई और अंश का किडनैप किया

Image Source: sheershaa

लेकिन सच्चाई सामने आने के बाद भी वसुंधरा गौतम का साथ देगी और वह घर छोड़ने की धमकी देगा

Image Source: imdb

शादी के फंक्शन में वसुंधरा का परिवार अनुपमा को बुरी तरह जलील करेगा

Image Source: imdb

राघव अनुपमा की बेइज्जती देखकर गुस्से में आ जाएगा और उससे अकेले में बात करके प्यार का इजहार कर देगा

Image Source: imdb

राघव और अनुपमा की बातें गौतम सुन लेगा और तुरंत वसुंधरा को बता देगा

Image Source: imdb

शादी के फंक्शन में वसुंधरा फिर से अनुपमा को बुलाएगी और राघव से शादी करने की बात कहेगी

Image Source: imdb

गौतम अपनी ही पत्नी प्रार्थना पर जानलेवा हमला करवाने की योजना बनाएगा।

Image Source: imdb

बदनामी से परेशान होकर अनुपमा घर छोड़ देगी और मुंबई में अपनी नई जिंदगी शुरू करेगी

Image Source: rupaliganguly