तारक मेहता में बबीता जी की भूमिका निभा पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली मुनमुन दत्ता अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं

कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि मुनमुन दत्ता ने राज अनादकट संग सगाई कर ली है

हालांकि, मुनमुन और राज इन खबरों को फेक बता रहे हैं

इसी बीच मुनमुन के अतीत की चर्चा भी शुरू हो चुकी है

एक दौर ऐसा था जब मुनमुन दत्ता ने एक्टर अरमान कोहली को डेट किया था

अरमान के प्यार में मुनमुन पूरी तरह से डूबी हुई थीं, हालांकि ये रिश्ता ज्यादा नहीं चला

2008 में इनके रिश्ते की शुरुआत हुई थी और इसी साल ब्रेकअप भी हो गया था

दरअसल, वेलेन्टाइन के दिन मुनमुन और अरमान के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हुई

इसी दौरान अरमान ने मुनमुन की पिटाई कर दी, जिससे एक्ट्रेस काफी दुखी हुईं और ब्रेकअप कर लिया

ये पहला मौका नहीं था जब अरमान ने बबीता के संग ऐसी हरकत की थी, वो अक्सर ऐसा बिहेव करते रहते थे