क्योंकि सास भी कभी बहू थी में सास बहू की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया

इस शो में अपरा मेहता ने सास और स्मृति ईरानी ने बहू का किरदार निभाया था

कोकिला और गोपी बहू की जोड़ी भी खूब फेमस है

ये जोड़ी टीवी शो साथ निभाना साथिया में नजर आई थी

खरतनाक सास के रोल में सुरेखा सीकरी का नाम लिया जाता है

टीवी शो बालिका वधू में सुरेखा सीकरी अपनी बहुओं पर हुकुम चलाती थीं

फैंस ने भाभो और संध्या बंदणी की जोड़ी को भी खूब पसंद किया

टीवी शो दीया और बाती हम में भाभो और संध्या की जोड़ी में खट्टी मीठी तकरार देखने लायक होती थी

गुम है किसी के प्यार में सास बहू की जोड़ी भी फैंस को खूब पसंद आई

इस टीवी शो में सावी और अक्का सास और बहू की भूमिका में हैं