कपिल शर्मा के सेट पर हुए एक हादसे ने पूरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है

ये घटना 21 मई को मुंबई के करीब नालासोपारा की है

दरअसल शो के कास्टिंग एजेंट आनंद सिंह पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं

युवती का कहना है कि आनंद ने उन्हें शो में काम दिलवाने का झांसा दिया

पीड़िता के मुताबिक कास्टिंग एजेंट ने उनको घर बुलाकर उनका बलात्कार किया

और तो और युवती ने दावा किया है कि उन्हें चुप रहने की धमकी भी दी गई

पीड़िता ने आनंद सिंह के खिलाफ नालासोपारा के तुलींज पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखवाई

शो के कास्टिंग एजेंट के खिलाफ IPC 376, 323,504 और 506 के तहत मामला दर्ज हुआ है

युवती की कंप्लेंट के बाद पुलिस ने आनंद को गिरफ्तार कर लिया है

पीड़िता आनंद ने ऑनलाइन मिली थीं