मनीषा रानी झलक दिखला जा 11 की ट्रॉफी जीतकर इन दिनों चर्चा में हैं

मनीषा को शो जीतने पर 30 लाख रुपए प्राइज मनी के तौर पर मिला है

लेकिन इसमें भी ट्विस्ट है, क्योंकि प्राइज मनी के पैसे मनीषा के पास कटकर आए हैं

हाल ही में मनीषा ने बताया कि आखिर उनके अकाउंट में कितने पैसे आए हैं

मनीषा ने बताया कि प्राइज मनी 30 लाख थी, जिसमें से 30 प्रतिशत टैक्स काट लिया गया

ऐसे में मनीषा को सिर्फ और सिर्फ 22 लाख रुपए ही मिले हैं

मनीषा ने बताया कि उन पैसों में से आधा वो अपने खानदान, परिवार, दोस्तों और बच्चों पर लुटाएंगी

आप लोग जितना सोच रहे हैं मेरे पास बिल्कुल भी उतने पैसे नहीं है

मनीषा ने कहा कि उनके लिए पैसे मैटर नहीं करते, ट्रॉफी मैटर करती है

मनीषा ने कहा कि इस सफर में जीन लोगों ने सपोर्ट किया है उनके लिए कुछ करना तो बनता है