36 साल की हीरोइन ने दिया 'Kapil Sharma Show' पर बड़ा बयान



यहां हम बात कर रहे है सुमोना चक्रवर्ती की

Image Source: sumonachakravarti

कपिल शर्मा शो में कपिल की पत्नी का रोल प्ले करती थी

Image Source: sumonachakravarti

हाल ही में सुमोना ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे इस शो ने उनकी फाइनेंशियल कंडीशन को सुधारने में मदद की

Image Source: sumonachakravarti

उन्होंने बताया कि वो 10 साल तक कपिल के शो का हिस्सा रहीं और इसलिए वो थैंकफुल है

Image Source: sumonachakravarti

इसी शो से होने वाली कमाई की वजह से सुमोना मुंबई में घर खरीद सकीं है

Image Source: sumonachakravarti

बात करते हुए, सुमोना ने कहा, इस शो ने मुझे दुनिया भर में अपार प्यार और पॉपुलैरिटी दी है

Image Source: sumonachakravarti

सुमोना ने आगे कहा, कपिल शर्मा शो ने मुझे बहुत कुछ दिया है और फिर भी यह दोधारी तलवार की तरह है

Image Source: sumonachakravarti

यह शो मेरे लिए दस साल तक चला और यह बहुत लंबा समय है

Image Source: sumonachakravarti

मैं एक बहुत ही सिंपल मिडिल क्लास बंगाली परिवार से आती हूं

Image Source: sumonachakravarti

मैं उस शो की वजह से मुंबई में घर खरीद पाई मैं बहुत आभारी हूं

Image Source: sumonachakravarti