लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में कौन है हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: social media

इस सीजन के सबसे ज्यादा कमाने वाले कंटेस्टेंट एक कॉमेडियन हैं जिसके ऊपर से मेकर्स ने पर्दा उठा दिया है

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: krushna30

ये और कोई नहीं बल्कि टीवी के जाने माने कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक हैं

Image Source: krushna30

अब लाफ्टर शेफ्स के सीजन 1 के बाद सीजन 2 में भी वो अच्छी खासी फीस चार्ज कर रहे हैं

Image Source: krushna30

इतना ही नहीं वो एक एपिसोड के लिए कुल 6 लाख रुपये लेते हैं

Image Source: krushna30

अब शो में कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह मिलकर 8 लाख रुपये कमा लेते हैं

Image Source: krushna30

अब्दु रोजिक और सुदेश लेहरी एक एपिसोड के लिए 1 लाख रुपये लेते हैं

Image Source: abdu_rozik

वही मन्नारा चोपड़ा और अभिषेक कुमार एक एपिसोड के लिए 75 हजार कमा रहे हैँ

Image Source: aebyborntoshine

कंटेस्टेंट के खाने बनाने के मामले में रुबीना दिलैक के खाने की खूब तारीफ हो रही है

Image Source: rubinadilaik

इस सीजन में 12 अलग अलग कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया है

Image Source: rubinadilaik