जब बॉयफ्रेंड की वजह से हुई थी इस एक्ट्रेस की पिटाई

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @shivangijoshi18

ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा की भूमिका निभा शिवांगी जोशी ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी

Image Source: @shivangijoshi18

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शिवांगी ने अपने पहले प्यार के बारे में बताया

Image Source: @shivangijoshi18

एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया था कि उन्हें स्कूल के दिनों में पहली बार प्यार हुआ था

Image Source: @shivangijoshi18

शिवांगी की मानें तो वो कभी डेट पर नहीं गईं, क्योंकि स्कूल के दिनों में उनमें इतनी हिम्मत नहीं थी कि वो स्कूल बंक कर सकें

Image Source: @shivangijoshi18

शिवांगी ने इंटरव्यू में आगे बताया था कि स्कूल में एक लड़का उन्हें काफी पसंद करता था

Image Source: @shivangijoshi18

वो भी उसे पसंद करती थीं, लेकिन वो उससे मिलने की कभी हिम्मत नहीं जुटा पाईं

Image Source: @shivangijoshi18

एक्ट्रेस की मानें तो उस लड़के से मिलने के लिए एक बार उन्होंने ट्यूशन क्लास बंक की थी और फिर उस लड़के से मिली थीं

Image Source: @shivangijoshi18

हालांकि इसके बारे में उनकी मां को पता चल गया, फिर जब एक्ट्रेस घर पहुंची तो उनकी मां ने जमकर उनकी पिटाई कर दी थी

Image Source: @shivangijoshi18

शिवांगी ने बताया था कि जब वो 16-17 साल की थीं

Image Source: @shivangijoshi18