30 मार्च से नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो शुरू हो चुका है

कपिल शर्मा के इस शो का पहला एपिसोड काफी मजेदार रहा

सेलेब्स का मजाक बनाने वाले कपिल ने इस बार अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ को भी नहीं छोड़ा

बता दे शो के सेट पर मौजूद गिन्नी से अर्चना पूरन सिंह एक सवाल पूछा

अर्चना ने गिन्नी से पूछा हमें बताओ कपिल कितने अच्छे पिता हैं

तब गिन्नी ने कहा कपिल सबसे अच्छे पिता है और वो दुनिया के बेस्ट पिता हैं

साथ ही गिन्नी ने कहा वो बच्चों का ख्याल रखना अच्छे से जानते हैं

जवाब में कपिल ने कहा कि उसने वो सब नहीं किया जो मैंने किया और ये तो दूसरे बच्चे को पैदा करने में बिजी थी

कपिल कि इस बात पर गिन्नी कहती है वो मेहरबानी किसकी थी

कपिल और गिन्नी की ये मजेदार बातें सुनकर गेस्ट्स और ऑडियंस भी तालियां बजाए बिना नहीं रुक सकी