अनिता हसनंदानी टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्रियों में शुमार हैं

एक्ट्रेस ने सीरियल ये है मोहब्बतें से अपनी अलग पहचान बनाई

2021 में बेटे को जन्म देने के बाद एक्ट्रेस का काफी वेट गेन हुआ था

अदाकारा ने वर्कआउट कर धीरे–धीरे बॉडी शेप में लाने की कोशिश की

इस वजह से एक्ट्रेस काफी समय तक पोस्टपार्टम डिप्रेशन में रहीं

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अब उनका गोल दूर नहीं है

अदाकारा के अनुसार यह सब उन्होंने पॉजिटिविटी और कंसिस्टेंसी से पाया

साथ ही अनीता ने यह भी लिखा की हर किसी के लाइफ में ऐसा फेज आता है लेकिन यह परमानेंट नहीं होते

उम्मीद के साथ आगे बढ़ते रहना है और गिव अप नहीं करना है

अनीता हसनंदानी का यह ट्रांसफॉर्मेशन आज हर किसी के लिए इंस्पिरेशन बन गया है