एपिसोड की शुरुआत में अनुज अनुपमा को ढूंढ लेगा

जहां अनुज अनुपमा को घर चलने के लिए बोलेगा

वहीं श्रुति अनुज की बातों याद करती नजर आएगी

दूसरी तरफ शाह परिवार को अनुपमा के बारे में और रेस्टोरेंट के बारे में पता चल जाएगा

वनराज अनुपमा को फोन करके उसकी गलती के लिए उसे टोंट मारेगा

साथ ही वनराज उसे डिंपी और टीटू की शादी में आने से मना कर देगा

वहीं अनुज अनुपमा को संभालता हुआ नजर आएगा

दूसरी ओर अनुपमा को लेकर अनुज और आध्या के बीच बहस होगी

वहीं अनुपमा को रेस्टोरेंट में रेड पड़ने की बात पता चलेगी

दूसरी ओर अनुपमा रेस्टोरेंट जाएगी और वहां की हालत देख कर शॉक्ड हो जाएगी

Thanks for Reading. UP NEXT

बचपन में यौन उत्पीड़न तो जवानी में कास्टिंग काउच झेल चुके हैं वनराज शाह

View next story