मनीषा रानी झलक दिखला जा 11 जीतने के बाद से ही चर्चा में बनी हुई हैं

अब हाल ही में मनीषा ने एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वो अपनी शादी को लेकर बात करती नजर आ रही हैं

झलक दिखला जा 11 जीतने के बाद मनीषा अपने होमटाउन बिहार अपने परिवार से मिलने गई हैं

इस बीच एक वीडियो में मनीषा अपनी शादी को लेकर बात करती नजर आई हैं

जिसमें उनकी नानी ने बताया है कि आखिर मनीषा का दूल्हा कैसा होगा

मनीषा अपनी नानी से कहती हैं कि- आप क्या चाहती हैं हम शादी कब करें?

इसके जवाब में नानी कहती हैं कि तुम्हारी उम्र हो गई है अब शादी की

फिर मनीषा कहती हैं कि- लड़का भी तो मिलना चाहिए ना, इस पर नानी कहती हैं कि लड़के तो बहुत हैं

आगे नानी ने बताया कि मनीषा को कैसे लड़के से शादी करनी चाहिए

वो कहती हैं कि तुम लड़के को पहचानों कि वो शराब ना पीता हो, गलत काम ना करता हो, दोस्ती करो और बात आगे बढ़ाओ