पैर की सर्जरी के बाद अद्रिजा रॉय ने जारी रखी शूटिंग, कहा-शो चलता रहना चाहिए

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: adrija_roy_official

रूपाली गांगुली सीरियल अनुपमा की वजह से चर्चा में रहती हैं

Image Source: adrija_roy_official

लेकिन वहीं अनुपमा की एक और एक्ट्रेस को लेकर एक खबर सामने आई है

Image Source: adrija_roy_official

अनुपमा शो में राही का किरदार निभाने वाली अद्रिजा रॉय ने हाल ही में अपने पैर की सर्जरी करवाई है

Image Source: adrija_roy_official

मेरे पैर में एक कॉर्न हो गया था, मैंने डॉक्टर से सलाह ली, तो यह काफी गंभीर निकला

Image Source: adrija_roy_official

जिसके लिए टांके लगाने पड़े, आम तौर पर कॉर्न हटाने की सर्जरी में लगभग 15 मिनट लगते हैं

Image Source: adrija_roy_official

इसके बावजूद मैं अभी भी शूटिंग कर रही हूं क्योंकि जैसा कि कहते हैं शो चलता रहना चाहिए

Image Source: adrija_roy_official

प्रोडक्शन हाउस बहुत सपोर्टिव है और मेरे किरदार का ट्रैक महत्वपूर्ण है, इसलिए मुझे शूटिंग करना जरुरी है

Image Source: adrija_roy_official

अनुपमा में अभी राही और प्रेम की शादी का सीन चल रहा है

Image Source: adrija_roy_official