इस एक्ट्रेस ने इंटीमेट सीन न करने की क्यों खाई कसम, असली वजह आई सामने

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @jannatzubair29

जन्नत जुबैर ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर की शुरुआत की थी

Image Source: @jannatzubair29

जन्नत जुबैर के करियर में एक वक्त ऐसा था जब किसिंग सीन पर काफी बवाल मचा था

Image Source: @jannatzubair29

दरअसल, तू आशिकी में को-स्टार ऋत्विक अरोड़ा को किस करना था

Image Source: @jannatzubair29

इस सीन को इनकार कर जन्नत ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं

Image Source: @jannatzubair29

हाल ही में, जन्नत जुबैर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की है

Image Source: @jannatzubair29

जन्नत ने बताया कि पर्दे पर किसिंग सीन के लिए उनके पिता ने मना किया था

Image Source: @jannatzubair29

एक्ट्रेस के पिता ने साफ कहा था कि वह 20 साल की उम्र में भी किसिंग सीन नहीं करेंगी

Image Source: @jannatzubair29

जन्नत ने कहा, “मैं इंटीमेट सींस के लिए लिमिट से नीचे नहीं जाना चाहती थी, मैंने खुद के लिए एक लाइन खींची है

Image Source: @jannatzubair29

मैं देखूंगी अगर मेरे कंफर्ट जोन में होगा तो करूंगी, वरना नहीं

Image Source: @jannatzubair29