रति पांडे ने मिले जब हम तुम से दर्शकों का दिल जीता था

एक्ट्रेस छोटे पर्दे पर कमबैक की योजना बना रही हैं

रति ने बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी जैसे रियलिटी शो पर विचार किया है

बिग बॉस में पार्टिसिपेट करने को लेकर एक्ट्रेस थोड़ी हिचकिचा रही हैं

उनका कहना है कि शो का फॉर्मेट झगड़े पैदा करता है

रति केवल तभी बिग बॉस में पार्टिसिपेट लेंगी जब पैसा अच्छा हो

उन्हें खतरों के खिलाड़ी से भी ऑफर मिला है

घुटने की चोट के कारण वह खतरों के खिलाड़ी में भाग लेने से हिचकिचा रही हैं

रति भविष्य में खतरों के खिलाड़ी में भाग लेना चाहती हैं

देखना ये होगा कि रति पांडे टेलीविजन में कब वापसी करती हैं