जब हिना खान को हुआ था ब्रेस्ट कैंसर तो संजय दत्त ने किया था कॉल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: realhinakhan

हिना खान अपनी कीमोथेरेपी के बाद रिकवर कर रही हैं

Image Source: realhinakhan

सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव नजर आती हैं

Image Source: realhinakhan

हाल ही में हिना खान ने पिंकविला के साथ अपने कैंसर को लेकर खुलकर बात की है

Image Source: realhinakhan

उसमें उन्होंने अपने कैंसर के जर्नी में होने वाली परेशानियों के बारे में बताया है

Image Source: realhinakhan

उन्होंने बताया कि उन्हें यकीन ही नहीं हो पा रहा था कि उन्हें कैंसर हो गया है

Image Source: realhinakhan

बताया कि उनके पिता अगर ये बात सुनते तो वह कभी सहन ही नहीं कर पाते

Image Source: realhinakhan

कीमो के समय वो थंड से पूरी कांप जाती थीं

Image Source: realhinakhan

कहा कि कीमो ट्रीटमेंट के दौरान वो मोटे ग्लव्ज,टोपी,सॉक्स और कंबल ओढ़कर सोती थीं



एक्ट्रेस को कैंसर की जर्नी के दौरान एक्टर संजय दत्त ने भी फोन किया था

Image Source: realhinakhan

एक्ट्रेस दर्द में भी कभी हिम्मत नहीं हारती थीं

Image Source: realhinakhan

एक्ट्रेस बताती हैं,पूरे ट्रीटमेंट,थैरेपी होने के बावजूद वो आज भी अपने आप को पूरी तरह से सेहतमंद नहीं बोल सकती हैं

Image Source: realhinakhan