अनुपमा में हुई प्रेम के दुश्मन के एंट्री, राही की शादीशुदा जिंदगी में आएगा भूचाल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @tellychakkar

टीवी सीरियल अनुपमा में ट्विस्ट नहीं बल्कि महा ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं

Image Source: @directorskutproduction

प्रेम का दुश्मन जल्द ही सामने आ रहा है जिससे राही की शादीशुदा लाइफ इफेक्ट हो सकती है

Image Source: @tellychakkar

हाल ही में अनुपमा का नया प्रोमो सामने आया है जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया है

Image Source: @tellychakkar

दरअसल एक शख्स हाथ में प्रेम की फोटो पड़कर उसे लाइटर से जला रहा है जिसका चेहरा नहीं दिखाया गया है

Image Source: yourube grab

अब लोगों का मानना है कि क्या इससे राही प्रेम की शादीशुदा लाइफ इफेक्ट हो सकती है

Image Source: @directorskutproduction

बता दें कि बीते दिन पहले अनुपमा के सेट से कुछ फोटोज सामने आए थे

Image Source: @tellychakkar

तस्वीरों में रणदीप राय को दिखाया गया था जिन्होंने अनुपमा में एंट्री मारी है

Image Source: @tellychakkar

सामने आई तस्वीरों में दिखाया गया कि रणदीप राय ने प्रेम राही को गुंडो से बचाया है

Image Source: @tellychakkar

दावा है कि मोहित बनकर एंट्री लेने वाले रणदीप राय से प्रेम राही की जिंदगी में असर पड़ेगा

Image Source: @tellychakkar