हिमांशी खुराना ने 11 किलो वजन कम कर लिया, वो भी सिर्फ इस एक्सरसाइज से

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: iamhimanshikhurana

हिमांशी खुराना जो कि एक जानी-मानी पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस हैं

Image Source: iamhimanshikhurana

उन्होंने अपनी फिटनेस जर्नी से सभी को हैरान कर दिया है

Image Source: iamhimanshikhurana

हिमांशी खुराना ने एक इंटरव्यू में बताया कि बिना जिम जाए और नॉर्मल डाइट से 11 किलो वजन कम किया

Image Source: iamhimanshikhurana

उन्होंने बताया कि घर का खाना खाकर अपना वजन कम किया है

Image Source: iamhimanshikhurana

हिमांशी ने ये भी बताया कि वो कभी जिम नहीं गईं वजन कम करने के लिए

Image Source: iamhimanshikhurana

वो सिर्फ हफ्ते में दो दिन पिलाटे क्लास के लिए जाती थीं और वेट लॉस जर्नी में सब कुछ खाया

Image Source: iamhimanshikhurana

हिमांशी ने कहा कि वजन कम करने से ज्यादा जरूरी है हेल्दी रहना और मैंने इसी चीज को फॉलो किया है

Image Source: iamhimanshikhurana

लोग अनहेल्दी तरीकों से वजन कम करने की कोशिश करते हैं जो सही नहीं है

Image Source: iamhimanshikhurana

हिमांशी खुराना ने बिग बॉस 13 में एंट्री ली थी जिसके बाद से वो ज्यादा चर्चा में आ गई थी

Image Source: iamhimanshikhurana