अविनाश मिश्रा गुम है की इस एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: avinash_world/Instagram

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी खबरें आ रही हैं कि भाविका शर्मा को अविनाश मिश्रा डेट कर रहे हैं

Image Source: bhavikasharma53/Instagram

लेकिन एक्टर ने इस बात को बहुत ही छिपाकर रखा हुआ है

Image Source: avinash_world/Instagram

मीडिया ने भाविका से उनके और अविनाश मिश्रा के रिश्ते के बारे में हाल ही में पूछा था

Image Source: bhavikasharma53/Instagram

अविनाश संग रिश्ते पर वो न तो कोई कमेंट करती हैं और न इस बात को झूठलाती हैं

Image Source: avinash_world/Instagram

इन बातों को देखते हुए फैंस ये कयास लगा रहे हैं की दोनों डेट कर रहे हैं

Image Source: bhavikasharma53/Instagram

जब अविनाश नॉमिनेट हुए थे तो भाविका उन्हें खुब सपोर्ट करती हुई नजर आ रही थीं

Image Source: avinash_world/Instagram

बॉलीवुड शादी की रिपोर्ट के मुताबिक अविनाश के किसी क्लोज ने उनके डेटिंग के बारे में खुलासा किया है

Image Source: bhavikasharma53/Instagram

ये दोनों साथ में अक्सर भाविका के यूट्यूब चैनल पर दिखाई दे ही जाते हैं

Image Source: avinash_world/Instagram

ऐसे में अब फैंस भाविका और अविनाश से इस रिश्ते की सच्चाई जानने के लिए बेताब हैं

Image Source: bhavikasharma53/Instagram