गुम है किसी के प्यार में की रीवा उर्फ सुमित सिंह को पैर में गंभीर चोट लगी है

चोट के बावजूद सुमित शूटिंग करने पहुंच रही हैं

शक्ति अरोड़ा ने सुमित की हिम्मत और लगन की तारीफ की है

सुमित ने महाराष्ट्रीयन लुक में तस्वीरें पोस्ट की हैं

शक्ति ने कमेंट किया कि पैर टूटने के बावजूद मुस्कुरा रही हैं

सुमित ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए मुस्कुराना कभी नहीं छोड़ना चाहिए

गुम है किसी के प्यार में टीआरपी और सोशल मीडिया पर छाया हुआ रहता है

आने वाले एपिसोड में रीवा, ईशान और सवी भांग के नशे में मस्ती करते हैं

रीवा और ईशान शादी की बात करते हैं

सवी उनकी शादी कराने के लिए उत्सुक है