टीवी एक्ट्रेस और होस्ट गौहर खान इन दिनों मक्का मदीना में उमरा के लिए गई हैं

जहां वे अपने पति जुनैद खान और बेटे जेहान संग पहुंची हैं

इस दौरान गौहर ने अपने फैंस को एक खास सर्प्राइज दिया है

दरअसल एक्ट्रेस ने अपने लाडले बेटे का चेहरा रिवील कर दिया है

गौहर ने 8 महीने में पहली बार अपने बच्चे का मुखड़ा दिखाया है

उमरा की तस्वीरें पोस्ट कर एक्ट्रेस ने लिखा

दुनिया वाले हमारे नन्हें प्रिंस का सलाम कबूल करें वो भी अल्ला के घर से

हम बहुत पहले से जेहान का चेहरा दिखाना चाहते थे लेकिन इससे अच्छा मौका कहां मिलता

हमारी सारी सनराइज इसे मिले, आमीन हमारा जेहान

आगे एक्ट्रेस लिखती हैं हम सिर्फ इसकी लाइफ में पॉजिटिविटी की दुआ करते हैं

हमारी तरफ से इन्हें बहुत सारा प्यार और ढेर सारी ब्लेसिंग, तुम बहुत प्यारे हो जेहान