दलजीत कौर टीवी की दुनिया में बड़ा नाम हैं

उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत 2004 में जी टीवी के शो मंशा से की थी

दलजीत डांस रियलिटी शो नच बलिए 4 में कंटेस्‍टेंट के रूप में नजर आई थीं

कौर का जन्म 15 नवंबर 1982 को लुधियाना में हुआ था

वह एक पंजाबी सिख परिवार से ताल्‍लुक रखती हैं

दलजीत ने अपनी स्कूली शिक्षा कॉन्वेंट स्कूल दार्जिलिंग से पूरी की है

दलजीत ने ग्रेजुएशन के लिए श्री राम कॉलेज में एडमिशन लिया

दलजीत ने करियर के लिए एक्टिंग फील्ड को चुना

दलजीत 2004 में मिस पुणे का खिताब भी जीत चुकी हैं

टीवी शो के अलावा दलजीत मॉडलिंग में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं