ये रिश्ता क्या कहलाता है का आज का एपिसोड काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है

इस शो के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विद्या दादी सा के फैसले के खिलाफ जाएगी

आज के एपिसोड में अभिरा इमोशनल हो जायेगी और अरमान से तलाक मांगेगी

वह कहेगी मम्मा ने मेरा ख्याल रखने के लिए कहा था लेकिन अपने परिवार को छोड़ने के लिए नहीं कहा था

साथ ही अभीरा अरमान को अपने साथ फोटोज क्लिक कराने को बोलेगी

अभिरा की ये बात सुनकर अरमान हैरान रह जायेगा और फोटोज क्लिक कराने की वजह पूछेगा

इस बात पर अभूरा कहेगी मैं चाहती थी कि सारी फैमिली फोटोज के साथ मेरी और तुम्हारी भी एक फोटो उस दीवार पर लगी हो

ताकि अगर मुझे तुम्हारी याद आएगी तो मैं फोटो देख लिया करूंगी

अरमान अभिरा की ये बात मान जाएगा और दोनों साथ में फोटोज क्लिक करवाएंगे

अगले दिन दादी सा अरमान और अभिरा को घर से जाने के लिए कहेंगी जिस पर विद्या दादी सा के खिलाफ जाएगी

साथ ही विद्या दादी सा को अपना फैसला अपने पास रखने को कहेगी और अरमान अभिरा इस घर को छोड़कर नहीं जायेंगे