अनुपमा में आएंगे 7 महाट्विस्ट, ये दोनों कोठारी हाउस पहुंचते ही घर पर जमाएंगे हक

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

शादी के बाद अनुपमा माही और आर्यन को कोठारी हाउस लेकर जाएगी

Image Source: randeepraii

वसुंधरा और पराग माही को बहू मानने से मना कर देंगे और बहुत गुस्सा करेंगे

Image Source: imdb

वसुंधरा कहेगी कि इस शादी में अनुपमा का हाथ है और सबके सामने उसे जलील करेगी

Image Source: imdb

बा भी अनुपमा को इस मामले में घसीटकर ताना मारेगी और अनुपमा को इस सब से दूर रहने बोलेगी

Image Source: imdb

लेकिन अनुपमा बा की बात नहीं मानेगी और उन दोनों को कोठारी हाउस ले जाएगी

Image Source: imdb

माही और आर्यन कोठारी हाउस पहुंचते ही घर पर हक जमाएंगे

Image Source: randeeprai

ख्याति आर्यन और माही को सपोर्ट करेगी और पराग और बा से लड़ाई करेगी

Image Source: imdb

लाख कोशिशों के बाद वसुंधरा को माही और आर्यन को घर में रखना पड़ेगा

शाह हाउस में भी अनुपमा को इस शादी की वजह से बुरा सुनना पड़ेगा, लेकिन राघव उसका साथ देगा

Image Source: imdb

माही को वसुंधरा के तानों और सख्ती का सामना करना पड़ेगा

Image Source: sprehaa

कहानी में जल्द ही एक लंबा लीप आएगा और वसुंधरा माही और राही को परेशान करने की नई प्लानिंग करेगी

Image Source: imdb