खतरों के खिलाड़ी 15 में खतरनाक स्टंट करेंगे ये सेलेब्स, कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आई सामने

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-elvishyadav_1/viviandsena

खतरों के खिलाड़ी का सीजन 15 आने को तैयार है

Image Source: insta-official_khtron_ke_khiladi

इसमें अविनाश मिश्रा से गुल्की जोशी तक कई कंटेस्टेंट देखे जा सकते हैं

Image Source: insta-gulki_joshi

इस शो के लिए कई बड़ी हस्तियों को अप्रोच किया गया है

Image Source: insta-viviandsena

मेकर्स ने गुल्की जोशी को उनके एक्शन सीन और बेहतरीन एक्टिंग के चलते अप्रोच किया है

Image Source: insta-gulki_joshi

बिग बॉस 18 में दिख चुके दिग्विजय राठी शो के पहले कंटेस्टेंट बताए जा रहे हैं

Image Source: insta-digvijay_rathee

फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव को भी शो का हिस्सा बनने के लिए कहा गया है

Image Source: insta-elvish_yaddav__1

टीवी के अलादीन सिद्धार्थ निगम अपनी फिटनेस की वजह से शो में दिख सकते हैं

Image Source: insta-thesiddharthnigam

बिग बॉस 18 के रनरअप विवियन डिसेना भी खतरों के खिलाड़ी में नजर आने वाले हैं

Image Source: insta-officialjiocinema

इनके अलावा अविनाश मिश्रा के भी शो में दिखने के कयास लगाए जा रहे हैं

Image Source: insta-avinash_world