महाकुंभ में हिटलर दीदी फेम ये एक्ट्रेस कर रही है कल्पवास

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: smitahoney/Instagram

महाकुंभ पर दुनियाभर से लोग आ रहे हैं, वहीं एंटरटेनमेंट दुनिया से भी लोग महाकुंभ में पहुंचे है

Image Source: smitahoney/Instagram

टीवी एक्ट्रेस स्मिता सिंह वहां मकर संक्रांति के पहले पहुंची थीं और वो कल्पवास में हैं

Image Source: smitahoney/Instagram

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई रील्स पोस्ट की हैं

Image Source: smitahoney/Instagram

स्मिता ने अपने फैंस को कई क्लिप्स में कल्पवास के बारे में दिखाया है

Image Source: smitahoney/Instagram

उन्होंने बताया कि वहां सारे काम खुद करने पड़ते हैं वह जहां रुकी हैं तो बालू आ जाता है इसलिए सफाई भी करनी पड़ती है

Image Source: smitahoney/Instagram

स्मिता ने बताया कि उन्हें फूस के ऊपर बिस्तर लगाकर सोना होता है ताकि सर्दी न लगे

Image Source: smitahoney/Instagram

आपको बता दें कल्पवासियों को अपना खाना खुद बनाना पड़ता है, वहां लहसुन-प्याज खाना मना है

Image Source: smitahoney/Instagram

इसलिए वह पास की दुकान से जाकर मटर, गोभी, आलू जैसी सब्जियां लाती हैं और वहीं कमरे में खाना बनाती हैं

Image Source: smitahoney/Instagramp

स्मिता ने कई बड़े सीरियल्स में काम किया है जैसे कोई अपना सा, वो रहने वाली महलों की, खिचड़ी और हिटलर दीदी

Image Source: smitahoney/Instagram