क्या बंद होने वाला है दीपिका कक्कड़ का बिजनेस, जानें क्यों फैले रूमर्स?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-ms.dipika

बता दें 2024 में दीपिका ने अपना एक ब्रांड शुरू किया था

Image Source: insta-ms.dipika

अब रूमर्स फैले हुए हैं कि दीपिका का ये ब्रांड बंद होने जा रहा है

Image Source: insta-ms.dipika

लेकिन अब इस पर शोएब इब्राहिम ने कहा है कि ब्रांड बंद नहीं हुआ हैं

Image Source: insta-ms.dipika

आगे कहा हमने कुछ वक्त से नया आउटफिट अपलोड नहीं किया है

Image Source: insta-ms.dipika

शोएब ने कहा ब्रांड पूरी तरह से एक्टिव है जल्द ही नया कलेक्शन लॉन्च किया जाएगा

Image Source: insta-ms.dipika

बता दें दीपिका और शोएब इब्राहिम ने इस ब्रांड को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया था

Image Source: insta-ms.dipika

लेकिन अब कंपनी के कपड़ो को लेकर कस्टमर्स की शिकायत आ रही हैं

Image Source: insta-ms.dipika

एक यूजर ने कहा जितने पैसों मे डीकेआई के कपड़े आते इतने पैसों में दूसरे आउटफिट भी आते हैं

Image Source: insta-ms.dipika

वहीं लोगों का ये भी कहना है कि कीमत के मुताबिक क्वालिटी ज्यादा अच्छी नहीं है

Image Source: insta-ms.dipika