एडल्ट साइट पर पॉप अप करने लगा पॉपुलर एक्ट्रेस का नाम, बर्बाद हुई जिंदगी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @sone_space

ईरा सोनी को उनके ग्लैमरस अंदाज के लिए जाना जाता है

Image Source: @sone_space

करियर के शुरुआती दौर में ईरा को काफी कुछ झेलना पड़ा वो पूरी तरह से टूट गई थीं

Image Source: @sone_space

एक्ट्रेस ने कहा कि वेब सीरीज के एक सीन ने उनकी पूरी लाइफ बदलकर रख दी

Image Source: @sone_space

ईरा ने कहा कि उन्होंने वेब शो वुडपेकर में एक इंटीमेट सीन दिया था

Image Source: @sone_space

उसके बाद ईरा को एडल्ट स्टार की तरह पेश किया जाने लगा, उनका नाम एडल्ट साइट पर पॉप अप करने लगा

Image Source: @sone_space

इन सबकी वजह से ईरा का परिवार भी उनसे नाराज हो गया

Image Source: @sone_space

ईरा के बॉयफ्रेंड ने भी उनसे रिश्ता तोड़ दिया

Image Source: @sone_space

ईरा ने कहा कि मुझे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा

Image Source: @sone_space

एक्ट्रेस ने बताया कि प्रोजेक्ट साइन करने से पहले उन्होंने स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी थी, पहला शो था तो ज्यादा ही एक्साइटेड हो गई थीं

Image Source: @sone_space