शाहरुख खान से पहली मुलाकात में दीपिका कक्कड़ की हो गई थी ऐसी हालत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @ms.dipika

दीपिका कक्कड़ प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं

Image Source: @ms.dipika

दीपिका ने ससुराल सिमर का से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी, फिलहाल वो छोटे पर्दे से दूर हैं

Image Source: @ms.dipika

एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने शाहरुख खान से पहली मुलाकात को याद किया

Image Source: @ms.dipika

दीपिका ने बताया कि वो उनके लिए बेहद ही खास मोमेंट था

Image Source: @ms.dipika

जिस दिन मुझे शाहरुख खान सर से मिलना था उस दिन ना भूख लग रही थी और ना कुछ दिखाई दे रहा था

Image Source: @ms.dipika

दीपिका ने कहा कि वो मन्नत जा रही थीं और बेहद खुश थीं

Image Source: @ms.dipika

मैं मुंबई में थे मुझे इतना बड़ा लॉन्च मिला था वो भी शाहरुख खान के घर जाकर

Image Source: @ms.dipika

मन्नत पहुंचे तो किसी ने आकर कहा कि सर अपनी को-एक्टर से मिलना चाहते हैं

Image Source: @ms.dipika

दीपिका ने कहा ये बात सुनकर मैं बेहोश हो गई कि मुझे उनकी को-एक्टर बोला गया

Image Source: @ms.dipika