दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इन दिनों पेरेंटहुड को एंजॉय कर रही हैं

दीपिका कक्कड़ पिछले काफी वक्त से छोटे पर्दे से दूर हैं

दीपिका अब अपनी लाइफ में बिजी हैं और उनकी जिंदगी अपने पति शोएब और बेटे रूहान के ईर्द-गिर्द घूमती है

इसके अलावा दीपिका व्लॉगिंग करती हैं, लेकिन पहले की तरह अब उनके व्लॉग ज्यादा नहीं दिखते

इसके पीछे की वजह है बेटे रूहान के साथ बिजी रहना

हाल ही में दीपिका ने बताया कि शोएब को भी इसी बात से शिकायत है

दरअसल शोएब को दीपिका से रेग्युलर व्लॉग ना डालने की वजह से शिकायत है

दीपिका ने कहा कि वो व्लॉग बनाने की कोशिश करती हैं, लेकिन बन नहीं पाता है

दीपिका ने कहा कि कई बार उन्होंने ट्राई किया, शूट किया लेकिन कंप्लीट नहीं हो पाया

शोएब ने भी माना कि बच्चे के संग व्लॉग बनाना मुश्किल है, लेकिन 2-3 दिन में दीपिका को व्लॉग डालना चाहिए