कैसी है दीपिका कक्कड़ की तबीयत? पति शोएब ने दिया हेल्थ अपडेट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: shoaib2087

इस वक्त दीपिका कक्कड़ काफी चर्चा में है

Image Source: shoaib2087

दरअसल उनको लिवर में ट्यूमर हो गया है

Image Source: shoaib2087

इसी बीच एक्ट्रेस के पति शोएब इब्राहिम ने नया वीडियो शेयर कर दीपिका के हेल्थ अपडेट के बारे में बताया है

Image Source: ms.dipika

उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है

Image Source: shoaib2087

जिसमें उन्होंन बताया कि एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की हालत ठीक नहीं है

Image Source: shoaib2087

शोएब ने कहा, दीपिका ने रुहान को ब्रेस्ट फीडिंग बंद कर दिया था और इस वजह से ब्रेस्ट में गांठ बनने लगी और दर्द होने लगा

Image Source: shoaib2087

दर्द इतना बढ़ गया कि उस वजह से दीपिका को फीवर आ गया और वो फीवर फिर फ्लू में कन्वर्ट हो गया

Image Source: shoaib2087

बहुत ज्यादा दीपिका की हालत खराब हो गई थी बहुत ज्यादा दर्द हो गया था

Image Source: shoaib2087

वहीं उन्होंने बताया दीपिका को जो ट्यूमर से रिलेटेड स्कैन था वो भी नहीं हुआ क्योंकि पहले दीपिका का फ्लू ठीक करना था

Image Source: shoaib2087

शोएब ने आगे बताया कि जो सर्जरी होने वाली थी वो अभी नहीं हुई है हालांकि अगले हफ्ते तक सर्जरी हो जाएगी

Image Source: shoaib2087