अनुपमा में आने वाला है ये बड़ा ट्विस्ट, वसुंधरा के तन बदन में लगेगी आग

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: adrija_roy_official

सीरियल अनुपमा में हर दिन कोई न कोई ड्रामा होता रहता है

Image Source: anupa.ma3340

अब तक आपने देखा अनुपमा माही और आर्यन की शादी की तैयारियां पूरी कर लेती है

Image Source: anupa.ma3340

इसी बीच परिवार के लोग माही और आर्यन की शादी की रस्में शुरू करते हैं

Image Source: anupa.ma3340

आगे देखेंगे कि अनुपमा और राघव डांस करेंगे पर वसुंधरा को अनुपमा-राघव की नजदीकियां अच्छी नहीं लगेंगी

Image Source: anupa.ma3340

माही और आर्यन की शादी में वसुंधरा एक बार फिर अनुपमा और राघव पर निशाना साधने वाली है

Image Source: anupa.ma3340

वसुंधरा दावा करेगी कि अनुपमा और राघव के बीच कुछ चल रहा है

Image Source: anupa.ma3340

ये बात सुनते ही अनुपमा और राघव का पारा हाई हो जाएगा

Image Source: anupa.ma3340

फिर अनुपमा वसुंधरा की पोल खोलेगी कि राघव पर लगाए सारे इल्जाम गलत हैं

Image Source: anupa.ma3340

वहीं अपनी पोल खुलते ही वसुंधरा का दिमाग खराब हो जाएगा

Image Source: anupa.ma3340

वसुंधरा को समझ ही नहीं आएगा कि वो अपने परिवार की इज्जत को कैसे बचाए

Image Source: anupa.ma3340

इसी बीच अनुपमा का झगड़ा गौतम से भी होने वाला है

Image Source: anupa.ma3340

प्रार्थना की वजह से गौतम अनुपमा पर सवार होने की कोशिश करेगा

Image Source: anupa.ma3340