दीपिका ने झूठ बोलकर छोड़ा मास्टरशेफ? सच्चाई आई सामने!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @ms.dipika

दीपिका कक्कड़ ने काफी टाइम बाद टीवी पर सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से कमबैक किया था

Image Source: @ms.dipika

शो में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा था

Image Source: @ms.dipika

लेकिन उन्होंने इस कुकिंग रियलिटी शो को हाथ में लगी चोट की वजह से बीच में ही छोड़ दिया था

Image Source: @ms.dipika

उनके इस फैसले ने फैंस हैरान कर दिया था

Image Source: @ms.dipika

वहीं अब कुछ नेटिजंस ने दावा किया है कि दीपिका ने झूठ बोलकर सेलिब्रिटी मास्टरशेफ छोड़ा है

Image Source: @ms.dipika

एक्ट्रेस ने भी कंफर्म किया कि उन्होंने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से क्विट कर लिया है

Image Source: @ms.dipika

उन्होंने खुलासा किया कि कंधे में चोट लगने के कारण वह अपना हाथ भी नहीं हिला पा रही थीं क्योंकि उन्हें शूटिंग में दर्द महसूस होता था

Image Source: @ms.dipika

वहीं अब, एक Reddit यूजर ने दावा किया है कि दीपिका ने अपनी चोट के बारे में झूठ बोला है

Image Source: @ms.dipika

पोस्ट में आगे कहा गया है कि दीपिका अपने बच्चे को भी अच्छे से संभाल रही थीं और घर के काम भी कर रही थीं

Image Source: @ms.dipika