टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की पर्सनल लाइफ एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई है, एक्ट्रेस की दूसरी शादी भी टूट चुकी है

पिछले साल मार्च 2023 में दलजीत कौर ने केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी की थी

निखिल संग दूसरी शादी करने के बाद दलजीत कौर अपने बेटे जेडन संग केन्या शिफ्ट हो गई थीं

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक दलजीत और निखिल काफी समय से खुश नहीं थे

रिपोर्ट में कहा गया है कि कपल शादी के तुरंत बाद परेशानी का सामना कर रहा था और उन्हें एहसास हुआ कि वे इनकम्पैटिबल हैं

वहीं शादी के 11 महीने बाद दलजीत केनेया से भारत लौट आई हैं

यहां आने के बाद उन्होंने अपने इंस्टा से पति निखिल संग अपनी सारी फोटो डिलीट कर दी थी, साथ ही पटेल सरनम भी हटा दिया था

इसी के बाद से रूमर्स फैलने शुरू हुए कि दलजीत की दूसरी शादी भी ठीक नहीं चल रही है

दलजीदोनों का मामला अब कोर्ट में है और कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं, दलजीत ने निखिल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए थे

वहीं अब निखिल ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके कहा कि वो दलजीत और मीडिया स्टोरीज से दूर रहेंगे