चारू असोपा ने सीरियल कैसा है ये रिश्ता अनजाना छोड़ दिया है

चारू असोपा ने सिर्फ 10 महीने में शो को अलविदा कह दिया

एक्ट्रेस ने शो छोड़ने के पीछे की वजह का खुलासा किया है

चारू ने कहा वो काम और अपनी बेटी को एक साथ नहीं संभाल पा रही हैं

इसीलिए वो पूरा वक्त अपनी बेटी के साथ होना चाहती हैं

वह देखना चाहती हैं कि उनकी बेटी क्या और कैसे सीख रही है

चारू ने कहा कि उन्होंने जियाना के लिए ही काम शुरू किया था

क्योंकि एक सिंगल मदर के तौर पर वो अपनी बच्ची को पाल रही थीं

चारू ने कहा कि 6 महीने पहले से मुझे फील हो रहा था कि मुझसे नहीं हो पा रहा है

अपनी बेटी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहती हूं