शादी के बाद की करियर की शुरुआत, 80 एक्ट्रेस को पछाड़ पाया ये शो

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @shubhangiaofficial

शुभांगी अत्रे ने 2000 में शादी की थी, उसके बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी

Image Source: @shubhangiaofficial

शुभांगी ने शादी के बाद ही टीवी की दुनिया में अपना कदम जमाना शुरू किया था

Image Source: @shubhangiaofficial

शुभांगी बचपन से ही एक्टिंग की दुनिया में जाने के बारे में सोचा करती थीं

Image Source: @shubhangiaofficial

लेकिन 19 साल की उम्र में ही उनकी शादी हो गई थी, इसके बाद शुभांगी को बेटी हुई

Image Source: @shubhangiaofficial

2 साल की बेटी होने के बाद उन्होंने एक्टिंग करियर को सीरियस लेना शुरू किया

Image Source: @shubhangiaofficial

साल 2007 में शुभांगी ने एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘कसौटी ज़िंदगी के’ से अपने करियर की शुरुआत की

Image Source: @shubhangiaofficial

शुभांगी अत्रे ने साल 2016 में शो भाभी जी घर पर है जॉइन किया था

Image Source: @shubhangiaofficial

इस शो में शुभांगी 'अंगूरी भाभी' का किरदार निभा रही हैं, इस शो को पाने के लिए भी अच्छी-खासी मशक्कत की थी

Image Source: @shubhangiaofficial

इस रोल के लिए 80 लड़कियां सेलेक्ट की गई थीं जिसके बाद उन सभी लड़कियों को पछाड़ते हुए शुभांगी ने इस रेस को जीत लिया था

Image Source: @shubhangiaofficial