आखिर कौन बना सेलेब्रिटी मास्टरशेफ का विजेता?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: gauravkhannaofficial

टीवी का पॉपुलर रिएलिटी शो सेलेब्रिटी मास्टरशेफ इन दिनों दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है

Image Source: gauravkhannaofficial

इस शो में टीवी के कई मशहूर स्टार्स ने ये दिखा दिया की वे सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं,बल्कि कुकिंग में भी कमाल कर सकते हैं

Image Source: ms.dipika

इस समय दर्शकों के बीच इस शो की जबरदस्त चर्चा हो रही है

Image Source: farahkhankunder

शो अब फिनाले की ओर बढ़ चुका है,जिसकी चर्चाएं तेज हो गई हैं

Image Source: farahkhankunder

सोशल मीडिया पर ऐसी खबरे आ रही हैं,कि शो के विनर का नाम सामने आ गया है

Image Source: mr_faizu_07

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक शो सेलेब्रिटी मास्टरशेफ का विजेता कोई और नहीं,बल्कि गौरव खन्ना हैं

Image Source: gauravkhannaofficial

अनुपमा सीरियल में अनुज का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना ने शुरु से ही जजेस को अपनी कुकिंग स्किल्स से इंप्रेस किया हुआ था

Image Source: imdb

हालांकि,अभी तक तो कोई ऐसी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है

Image Source: gauravkhannaofficial

लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है

Image Source: gauravkhannaofficial