शोएब संग शादी के लिए दीपिका ने छोड़ी थी लावारिस बेटी? एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @ms.dipika

दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम से शादी की और एक बेटे की मां बनीं

Image Source: @ms.dipika

हालांकि इसके पहले उन्होंने किसी दूसरे शख्स से शादी की थी लेकिन कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए थे

Image Source: @ms.dipika

बीच में दावा किया जा रहा है था कि एक्ट्रेस को पहली शादी से एक बेटी थी, जिसे उन्होंने छोड़ दिया था

Image Source: @ms.dipika

पहले शोएब ने रिएक्ट किया था और अब खुद दीपिका ने इन बातों पर फुल स्टॉप लगाया है

Image Source: @ms.dipika

एक्ट्रेस ने बताया कि इस बात ने उन्हें बुरी तरह प्रभावित किया

Image Source: @ms.dipika

उन्होंने कहा, 'मैं एक मां पर भी इतना बड़ा आरोप लगाने का सोचूंगी भी नहीं, कि उसने अपनी बेटी को छोड़ दिया

Image Source: @ms.dipika

दीपिका ने बताया कि उन आरोपों ने उन पर गहरा असर डाला क्योंकि वह अपने पहले बच्चे रुहान की उम्मीद कर रही थीं

Image Source: @ms.dipika

उन्होंने आगे बताया कि उनकी सबसे बड़ी चिंता यह थी कि जब उनका बच्चा आएगा तो लोग यही कहेंगे

Image Source: @ms.dipika

उस वक्त इन बातों का मुझ पर बहुत असर पड़ा था, क्योंकि मैं उस वक्त रुहान के आने का इंतजार कर रही थी

Image Source: @ms.dipika