झलक दिखला जा 11 की विनर बनने के बाद मनीषा रानी चर्चा में हैं

इस वक्त मनीषा सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ रही हैं

एक्ट्रेस ने मुंबई में अपने घर खरीदने से लेकर अपने होम टाउन बिहार में भी करोड़ो की प्रोपर्टी खरीदी है

इस बीच मनीषा ने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल को लेकर बात की है, ई एक्टर्स की तरह मनीषा ने भी कास्टिंग काउच झेला है

उन्होंने बताया कि कैसे बिग बॉस के नाम पर वो कास्टिंग काउच का शिकार होते -होते बची थीं

एक्ट्रेस ने बताया था एक बार वो एक शख्स से मिली थी जिसने उन्हें बताया था कि वो बिग बॉस की टीम का है

मनीषा ने उससे कॉन्टैक्ट बनाया और उस शख्स ने उन्हें बिग बॉस में ले जाने के पक्के वादे किए थे

मनीषा ने आगे बताया कि इसके बाद वो शख्स उन्हें अलग-अलग जगहों पर मिलने को बुलाता था

मनीषा ने बताया कि- एक बार तो उसने 3 बजे रात को फोन किया और कहा कि मेरे घर आ जाओ

जब हमने घर आने से इंकार कर दिया तो वो हमपे चिल्लाने लगा, ये सब देखकर हम बहुत रोए थे