शो कुंडली भाग्य टीवी का एक फेमस शो है

इसमें पालकी का किरदार एक्ट्रेस सना सैयद निभा रही हैं

इस रोल में अदाकारा को शो के दर्शक काफी पसंद करते हैं

लेकिन हाल ही में सना के शो को छोड़ने की खबरें सामने आई थीं

सना की प्रेग्नेंसी के चलते ऐसी खबरें भी चल रही हैं

वहीं मेकर्स ने भी सना के शो छोड़ने की बात पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया

पिंकविला के मुताबिक एक्ट्रेस अक्षया गौरव सना की जगह ले सकती हैं

अक्षया एक मराठी अभिनेत्री हैं

हालांकि एक्ट्रेस ने इस बारे में कुछ रिवील नहीं किया है

वहीं मेकर्स ने भी सना के शो छोड़ने की बात पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया