अंकिता लोखंडे को ससुर ने लगाया रंग, विक्की ने भी सास संग मनाई होली

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: varindertchawla

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं

Image Source: lokhandeankita.fan

दोनों ही हर त्योहार एक साथ मनाते हैं और खुलकर मस्ती करते हैं

Image Source: lokhandeankita

होली के मौके पर भी कपल एक-दूसरे के साथ जमकर होली खेलते दिखाई दिए

Image Source: puneriawaaz

कपल के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें वे खूब धूम मचा रहे हैं

Image Source: sangam_prayagraj

एक वीडियो में विक्की अपनी सास के पैर छूकर उन्हें रंग लगाते दिख रहे हैं

Image Source: lokhandeankita.fan

वहीं अंकिता को भी उनके ससुर ने रंग लगाया है

Image Source: lokhandeankita

अंकिता और विक्की के होली वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं

Image Source: mundenews

एक वीडियो में तो अंकिता अकेले ही डांस करती दिखाई दे रही हैं

Image Source: celebritybuzzin

दूसेर वीडियो में अंकिता अपने पति विक्की के साथ ढोल पर डांस करती भी नजर आईं

Image Source: bollywood_chamak_dhamak