अभिषेक कुमार खतरों के खिलाड़ी के चलते चर्चा में बने हुए हैं

और कईं जगह इंटरव्यूज भी देते नजर आ रहे हैं

सिद्धार्थ कनन संग इंटरव्यू में उन्होंने पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की

अभिषेक से पूछा गया कि आएशा, मन्नारा और खानजादी संग उनका नाम जुड़ चुका है

लेकिन इन तीनो में से वे प्यार किससे करते हैं

जवाब में अभिषेक ने कहा कि ये तीनो बस उनकी अच्छी दोस्त है

हालांकि उन्होंने कहा कि खानजादी को वो पसंद करते हैं

लेकिन रिलेशनशिप वाले जोन में वे नहीं हैं और काम पर फोकस कर रहे हैं

ईशा-समर्थ के ब्रेकअप पर वे बोले कि उन्हें पता था कि दोनों का रिश्ता नहीं चलेगा

उन्होंने ये भी बताया कि समर्थ संग वे अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं