शार्क टैंक फेम अशनीर ग्रोवर कॉन्ट्रोवर्सी में घिर चुके हैं

कॉमेडियन आशीष सोलंकी ने अपने प्रिटी गुड रोस्ट शो में उनको लेकर कुछ बातें कहीं

उन्होंने कहा कि टीवी पर टैलेंट दिखाने के बजाय उसने औकात दिखा दी

उन्होंने मजाक में ये भी कहा कि अपनी कंपनी से कौन निकाला जाता है

दरअसल अशनीर पर 2022 में फंड्स के गबन के आरोप लगे थे

जिसके चलते उन्होंने भारत पे के मैनेजिंग डायरेक्टर की पोजीशन से हटा दिया गया था

कॉमेडियन के इस रोस्ट से ऑफेंड होकर अशनीर ने उनसे ये वीडियो हटवाई

वीडियो हटाने का कारण बताते हुए आशीष ने कहा कि केस लड़ने के उनपर पैसे नहीं है

उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग पावर में है वे अभी भी रोस्ट के लिए तैयार नहीं हैं

कॉमेडियन के इस बयान के बाद लोग अशनीर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं