विवियन डीसेना ने करण वीर मेहरा को दी चेतावनी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Viviandsena, karanveermehra

19 जनवरी को यानी आज बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले होने वाला है

Image Source: Jiocinemaofficial

फिनाले से पहले कई सारे टास्क हो रहे हैं

Image Source: Jiocinemaofficial

वहीं बिग बॉस ने पिछले एपिसोड में एक रोस्ट सेगमेंट में करवाते हैं

Image Source: Jiocinemaofficial

उसमें कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे को रोस्ट करने के लिए दो टीमों में डिवाइड किया गया

Image Source: Jiocinemaofficial

इस दौरान करणवीर मेहरा ने विवियन डीसेना की बेटी के बारे में एक बात बोल दी

Image Source: Jiocinemaofficial

करणवीर ने चुटकी लेते हुए कहा, बच्चा बच्चा तुझे जानता है, और तेरेको अपनी बच्ची ने ही नहीं पहचान

Image Source: Jiocinemaofficial

विवियन को ये बात पसंद नहीं आई उन्होंने तुरंत करणवीर को कहा ये बात पर्सनल है

Image Source: Jiocinemaofficial

सेगमेंट खत्म होने के बाद विवियन ने करणवीर को याद दिलाया कि उनकी बेटी सिर्फ दो साल की है

Image Source: Jiocinemaofficial

आपको बता दें करणवीर ने माफी भी मांगी उसी दौरान लेकिन विवियन ने कोई रिएक्शन नहीं दिया

Image Source: Jiocinemaofficial