डायरेक्टर ने इस एक्ट्रेस की कर डाली बेइज्जती, सेट पर दी गाली

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @avneetkaur_13

अवनीत कौर ने छोटी सी उम्र में इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली

Image Source: @avneetkaur_13

हाल ही में अवनती ने एक इंटरव्यू में अपने जीवन से जुड़े कुछ खौफनाक तो कुछ दिलचस्प बातें बताई हैं

Image Source: @avneetkaur_13

इसमें उन्होंने स्ट्रगल के दिनों का भी जिक्र किया है, जब उनसे एक डायरेक्टर ने कह दिया था कि वह कभी सफल नहीं हो पाएंगी

Image Source: @avneetkaur_13

अवनीत बताया किया कि जब वह 11 साल की थी तो उनसे एक डायरेक्टर ने बुरी तरह व्यवहार किया था

Image Source: @avneetkaur_13

उन्होंने बताया, 'जब मैं स्ट्रगल कर रही थी। तब एक वाकया हुआ था और उससे मैं वाकई डर गई थीं

Image Source: @avneetkaur_13

मैं अपना करियर शुरू ही कर रही थी और डायरेक्टर ने मुझे भारी शब्दों का एक बड़ा मोनोलॉग दे दिया था

Image Source: @avneetkaur_13

अब मैं बहुत डरी हुई थी क्योंकि मैं 11 या 12 साल की थी और 2-3 बार मैं फम्बल भी कर गई थी

Image Source: @avneetkaur_13

तब तक उन्होंने माइक ऑन कर दिया था और बहुत मुश्किल से बोल पा रही थी

Image Source: @avneetkaur_13

फिर उन्होंने कहा कि मैं कुछ भी कर पाने में सक्षम नहीं हूं और मैं इंडस्ट्री में कभी सफल नहीं हो सकूंगी, उन्होंने मुझे गाली भी दी

Image Source: @avneetkaur_13

अवनीत कौर ने बताया कि उनके माता-पिता को सेट पर जाने की इजाजत भी नहीं थी और इसी कारण उनके साथ वो वाकया हुआ

Image Source: @avneetkaur_13