राघव ने किया जानलेवा हमला,राही की हालत देख प्रेम बहाएगा आंसू

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @directorskutproduction

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि अंधेरे का फायदा उठाकर राघव राही और प्रेम के घर में घुस जाएगा

Image Source: @directorskutproduction

जब राही को देखेगा तो उसे अपनी पत्नी याद आएगी जो उसे बर्बाद करने की बात करती थी

Image Source: youtube grab

दूसरी और प्रेम राही की चिंता करता है और उसे फोन कर देता है

Image Source: @directorskutproduction

आगे देखेंगे कि राही अंधेरे में घर का काम कर रही होगी तभी राघव उस पर हमला कर देता है

Image Source: youtube grab

लाइट आने के बाद राघव राही का चेहरा देखता है और हमले को रोक देता है

Image Source: youtube grab

यह सब देखकर राही बेहोश हो जाती है फिर राघव उसे देखकर परेशान हो जाता है और उठाने की कोशिश करता है

Image Source: youtube grab

उसके बाद ख्याति-पराग राही का घर तलाशते हुए उस तक पहुंच जाएंगे तब राही को देख होश खो बैठेंगे और अस्पताल ले जाएंगे

Image Source: youtube grab

प्रेम भी राही की खबर सुनकर रोता बिलखता भागता हुआ अस्पताल जाता है

Image Source: youtube grab

दोनों परिवारों के लोग राही के लिए खूब प्रार्थना करते हैं तभी डॉक्टर राही की हालत ठीक बताते हैं

Image Source: youtube grab